वजीरगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 124/2024 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम मे वांछित अभियुक्त आसिफ पुत्र छुन्नन निवासी दरावनगर थाना आंवला जिला बरेली हाल पता किरायेदार श्री यामीन गाडी वाले पुत्र फस्सन मौ0 भुर्जी टोला कस्वा व थाना आंवला जिला बरेली को मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया तथा आज दिनांक 18.05.2024 को अभियुक्त आसिफ उपरोक्त को बाद समस्त कार्यवाही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागर बदायूं भेजा गया । गिरफ्तार अभि0गण उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।