साईबर ठगी का नया फंडा– बैंक लोन के झांसें में लेकर उझानी के युवक से 10 हजार ठगे
साईबर क्राइम पर नहीं लग पा रही रोक,अब बेरोजगार, काम-धंधे से परेशान लोगों को नये तरीके से ठगने का निकाल लिया तरीका।
उझानी बदायूं 18 मई 2024 : साईबर ठगी रुकने का नाम नहीं ले रही उझानी के एक युवक को ओरंगाबाद महाराष्ट्र की इस्लामिक बैक से बिना ब्याज एक लाख का लोन दिलाने के नाम पर दह हजार पांच सो रूपये से ठग लिए गये। नगर के मोहल्ला गद्दी टौला निवासी उवैस गाजी पुत्र नईम ने बताया कि चार दिन पहले उसके वाट्सएप पर बिना ब्याज लोन लेने का मैसेज आया। रिप्लाई करने पर आरोपी ने आई डी फोटो कागजात मांगे ओर 1750 फाईल चार्ज मांगे। उवेस ने रूपये डाल दिए।
अगले दिन फिर वाट्सएप पर इस्लामिक बैंक का फार्म भरकर उसका फोटो लगा एक लाख का लोन 100 रूपए के स्टांप पर एप्रूव लिखा कागज आया। ओर टैक्स के नाम पर 3249 रूपये फोन पे करा लिए। अगले दिन पूछने पर जीएसटी के 5493 रू ओर मांगे गये जो उवेस ने बताऐ नंबर पर फोन पे पर ट्रांसफर कर दिये। आज सुबह फिर दस हजार रुपए किसी टैक्स के मांगने पर उवेस को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ। उवेस ने बताया कि कोतवाली पुलिस को साईबर ठगी के बारे में बताया तो उन्होंने रिपोर्ट लिखाने को मना कर दिया। कहा कोई फायदा नहीं वही इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह से पूछा तो वह बोले कोई नहीं आया। अगर कोई रिपोर्ट दर्ज कराना चाहे तो हम मना नहीं कर सकते।
राजेश वार्ष्णेय एमके