11:35 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ की अति आवश्यक वर्चुअल मीटिंग

राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ की एक अति आवश्यक वर्चुअल मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अविनाश कुमार गौतम एडवोकेट हाईकोर्ट इलाहाबाद के नेत्तृत्व में सदस्य उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के आगामी चुनाव में संगठन की तरफ से प्रत्याशी चयन करने के सम्बन्ध में आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता मा. दीनदयाल एडवोकेट बरेली ने किया एवं मुख्य अतिथि मा. प्रेम प्रकाश एडवोकेट मथुरा व विशिष्ट अतिथि मा. समाज प्रिय रत्न एडवोकेट हाथरस रहे, सभी सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में मा. गुरदयाल भारती एडवोकेट बदांयू को सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य पद के लिए प्रत्याशी स्वीकार किया गया|
इस वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से कासगंज से मा. राकेश कुमार एडवोकेट, मा. हनी बौद्ध एडवोकेट, गौतम बुद्ध नगर नोएडा से मा. राकेश कुमार एडवोकेट, फर्रूखाबाद से मा. कल्पेन्द्र कुमार एडवोकेट, झांसी से मा. जुगुल किशोर एडवोकेट, बरेली से मा. संजय वर्मा एडवोकेट, मा. आलोक रत्न एडवोकेट, औरैया से अनुज कुमार सागर एडवोकेट, चन्दौली से मा. अजय कुमार एडवोकेट, मा. ममता आजाद एडवोकेट, वाराणसी से मा. पंकज कुमार एडवोकेट, प्रतापगढ़ से मा. संजीव पटेल एडवोकेट, मा. विकास बौद्ध एडवोकेट, मा. हरिश्चन्द्र एडवोकेट, बदायूं से मा. सुधीर कुमार एडवोकेट, मा. रवि कुमार एडवोकेट, मा. प्रेम शंकर एडवोकेट, मा. सत्य प्रकाश आर्या एडवोकेट, मा. सत्य पाल सिंह एडवोकेट, मा. राजेन्द्र सिंह एडवोकेट सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में सम्मानित अधिवक्ता साथियों ने समर्थन किया एवं जुड़े रहे|