आर के पब्लिक स्कूल की छात्रा सोनम ने स्कूल मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया
सहसवान बदायूं के मुजरिया आर के पब्लिक स्कूल की छात्रा सोनम खान पुत्री मुशीर खान निवासी मोहल्ला चौधरी सहसवान ने 10वी की सी बी एस ई बोर्ड परीक्षा में 94.2% अंक लाकर स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं परिणाम देखकर परिवार में खुशियों का माहौल है करीबी और रिश्तेदारों ने सोनम के परिजनों को सोनम की इस सफलता के लिए बधाई दी एवं स्कूल में हर्ष की लहर दौड़ गई हैं