11:10 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बिजली की समस्या से त्राहि त्राहि कर रही जनता को निजात दिलाने को आगे आये अनुज माहेश्वरी।

सहसवान ( बदायूं )पिछले कई दिनों से सहसवान के मोहल्ला अकबराबाद, जहांगीराबाद व अन्य मोहल्लों में भूमिगत केबल खराब ही जाने के कारण विधुत आपूर्ति बाधित चल रही थी।। बिजली न होने के कारण भीषण गर्मी के चलते स्थिति भयावह हों जाती है।।स्थानीय लोगों ने सहसवान में नगर पालिका का चुनाव लड़ चुके अनुज माहेश्वरी से इस विषय मे सहायता मांगी तो अनुज माहेश्वरी ने तत्काल ही संबंधित अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण करने हेतु बात तय की ही साथ ही एक पत्र भी अधिशाषी अभियंता को इस बाबत लिख दिया।। जिसका परिणाम ये हुआ की विधुत विभाग तुरंत हरकत में आ गया और तुरंत ही खम्बे लगाकर नए तार खींचकर नई लाइन डालने का कार्य शुरू कर दिया।। अक्सर ही देखने मैं आया है , की 2 बार चुनाव हार जाने के बाद भी अनुज माहेश्वरी सहसवान की जनता की शिकायतों के निस्तारण और सेवा करने में कभी पीछे नहीं हटते है। जहां एक ओर जिममेदार लोग बेसुध गहरी नींद सोये रखते है, अनुज माहेश्वरी तत्परता और जिम्मेदारी से सहसवान की सेवा में सपर्पित दिखाई देते है।

/रविशंकर