बिसौली। नगर निवासी दीप अग्रवाल पुत्र रवींद्र मोहन अग्रवाल ने आर.आर.के. सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दीप ने 12 वीं की कक्षा में 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इनकी मां रोचन अग्रवाल ग्रहणी हैं। पिता बिजनेसमैन है। वर्तमान में समाजसेवी संस्था जॉयट्स ग्रुप बिसौली स्टार के अध्यक्ष हैं। दीप ने बताया वह सी. ए. करना चाहते है। वह सोशल मीडिया से दूर रहते है। सफलता के इस मौके पर परिवार बालों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है।