राष्ट्रिय कवि गीतकार डॉ. उर्मिलेश की 19वी पुण्यतिथि पर संगीत संध्या का आयोजन कल शाम 6 बजे बदायूं क्लब में
संगीत कलाकार अपने सुरों से डॉ. उर्मिलेश की लिखे गीतों एवं ग़ज़लों को देंगे प्रस्तुत कर करेंगे याद
बदायूं 15 मई 2024 बदायूं जनपद के गौरव राष्ट्रिय कवि एवं गीतकार डॉ. उर्मिलेश की 19वी पुण्यतिथि पर डॉ. उर्मिलेश जनचेतना समिति की ओर से संगीत संध्या का आयोजन कल शाम 6 बजे बदायूं क्लब में किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली संगीत कलाकार अपने सुरों से डॉ. उर्मिलेश की लिखे गीतों एवं ग़ज़लों को संगीत के साथ प्रस्तुत कर उन्हें याद करेंगे। समिति के सचिव एवं डॉ. उर्मिलेश के पुत्र डॉ. अक्षत अशेष ने बताया की प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भीडॉ. उर्मिलेश की स्मृति में यह आयोजन किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी गण रहेंगे। कार्यक्रम में नगर साहित्यकार, समाजसेवी आदि लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।