1:41 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बाबा इंटरनेशनल स्कूल के इंटरमीडिएट के छात्र आर्यन वार्ष्णेय ने 78,6% अंक प्राप्त किए।

********** बदायूं 14 मई 2024। उझानी के मोहल्ला साहूकारा निवासी मनोज वार्ष्णेय एंव शीलू वार्ष्णेय के होनहार बेटे आर्यन वार्ष्णेय ने बाबा इंटरनेशनल स्कूल बिल्सी से सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा में 78.6% अंक प्राप्त किए। आर्यन की कामयाबी पर निदेशक अनुज वार्ष्णेय, साधना वार्ष्णेय, प्रधानाचार्या श्रीमती रूपा माहेश्वरी ने भी खुशी व्यक्त की। वही परिवार में भी आर्यन के अच्छे अंक से पास होने पर खुशी का माहौल रहा । प्रदीप प्रजापति।