सी0बी0एस0ई0 बोर्ड के बारहवीं की परीक्षा में एच0पी0 इण्टरनेशनल स्कूल बदायूँ के छात्र शुभम गुप्ता ने रचा इतिहास। े मंडल में प्राप्त किया प्रथम स्थान।
एच0पी0 इण्टरेनशनल स्कूल बदायूँ का परिणाम रहा शत-प्रतिशत ।
सी0बी0एस0ई0 बोर्ड परीक्षा का बहुप्रतीक्षित परिणाम आज दिनांक 13 मई 2024 को घोषित होने पर बदायूँ के अग्रणी संस्थान एच0पी0 इण्टरनेशनल स्कूल बदायूँ के परिसर में खुशी का माहौल छा गया।
बारहवीं कॉमर्स (वाणिज्य) में शुभम गुप्ता ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र शुभम गुप्ता ने कहा कि मुझे यह उपलब्धि विद्यालय के विद्धान अध्यापकों के मार्गदर्शन से प्राप्त हुई है। विज्ञान वर्ग में रिया पटेल ने 95.8 प्रतिशत पियूषी पाल ने 93.6 प्रतिशत और मानविकी वर्ग (कला वर्ग) में अनन्या गुप्ता ने 92.4 प्रतिशत तथा कृष्णा मिश्रा ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
सी0बी0एस0ई0 बोर्ड दसवीं की परीक्षा में प्रिया शंखधार ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रियांशी गौतम ने 90.8 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान, अर्थव मिश्रा ने 89.8 प्रतिशत और अयान अंसारी ने 88.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।
इस खुशी के मौके पर एच0पी0 इण्टरनेशनल स्कूल के चेयरमैन श्री हरप्रसाद जी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।
प्रबंध निदेशक श्री शिवम पटेल और निदेशिका डॉ0 सेजल पटेल ने इस उपलब्धि के लिए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी।
प्रधानाचार्य श्री विलसन राजन ने अपने संबोधन में कहा कि इसका सारा श्रेय छात्रों , अभिभावकों और शिक्षकों को जाता है। उप प्रधानाचार्य श्री पंकज गुप्ता ने छात्रों की इस अद्भुत उपलब्धि के लिए उनकी प्रशंसा की। प्रशासक श्री संदीप पांडे ने एच.पी.आई.एस. को गौरवान्वित करने के लिए सभी छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और बधाई दी। सभी शिक्षकों ने भी सभी विद्यार्थियों को बाधाई दी। स्कूल के अनकूल माहौल ने छात्रों को तैयारी करने और सफलता हासिल करने में मदद की।