1:37 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

माँ को मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाये

श्री हर मिलाप सनातन धर्म पब्लिक स्कूल बदायूं की ओर से सभी माँ को मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाये. मदर्स डे के उपलक्ष्य में पीजी कक्षा से यूकेजी कक्षा तक के सभी बच्चों ने अपनी मां को प्रसन्न करने के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनाएं और कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने फोटो फ्रेम बनाये,जिसमें सभी अध्यापिकाओ ने उनका भरपूर सहयोग किया और बच्चों को मां की विशेषता का उनके जीवन में क्या महत्व है इस विषय में संक्षिप्त तौर पर समझाया। विद्यालय कि प्रधानाचार्या श्री मति दिव्या जी ने सभी मातृ शक्ति को मदर्स डे की सुभकामनाये दी.