2:18 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

गंगासमग्र की प्रांतीय बैठक

कल दिनांक 12 मई 2024 दिन रविवार को डाइट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में गंगासमग्र की प्रांतीय बैठक होना निश्चित हुई है।
इस बैठक का मार्गदर्शन गंगासमग्र के राष्ट्रीय महामंत्री आदरणीय रामाशीष जी द्वारा मिलेगा।बैठक में राष्ट्रीय मंत्री अवधेश ,ब्रज प्रांत के संयोजक राधाकृष्ण दीक्षित जी , संरक्षक स्वामी पगलानंद सहसंयोजक रविशरण सिंह चौहान , सहसंयोजक सीमाचौहान, कोषाध्यक्ष डा. विमल भारद्वाज ,गंंगा भाग प्रमुख अशोक तोमर, रामगंगा भाग प्रमुख अमित शर्मा, संतोष ,हेमेंद्र ,मुकुल मान जी प्रांतीय टीम, तथा ब्रज प्रांत के सभी जिलासंयोजक ,सहसंयोजक और सभी आयाम प्रमुख उपस्थित रहेगें।
कार्यक्रम में नये सदस्य भी बनाए जायेगें साथ ही सोत नदी के किनारे के गांव के सदस्य गंगासमग्र से जुडेगें।
गंगा की अविरलता व निर्मलता के लिए संगठन को मजबूती प्रदान करी जाएगी । कार्यक्रम की आयोजन समिति जिलासंयोजक ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान और जिले की टीम द्वारा की जा रही है।