2:20 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बदायूं के दरोगा व दो सिपाहियों पर एक लाख की लूट का मुकदमा दर्ज करने का आदेश

न्यायालय ने बदायूं के दरोगा व दो सिपाहियों पर एक लाख की लूट का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया ।*
बदायूं 11 मई। बदायूं के थाना इस्लामनगर के दरोगा व दो सिपाहियों पर एक लाख की लूट का मुकदमा दर्ज करने का आदेश डकैती कोर्ट बदायूं द्वारा दिया गया है।
बताते हैं कि थाना इस्लामनगर के गांव नौना निवासी विमला ने न्यायालय में धारा 156(3) सीआरपीसी के अंतर्गत प्रार्थना पत्र दिया । कि 08.04.2024 को वह रात में अपने घर में सो रही थी इसी समय दरोगा राजदीप व सिपाही अंकित व अनुज चौधरी ने उसका दरवाजा खटखटाया आवाज लगाई हम पुलिस वाले हैं । आवाज सुनकर विमला ने दरवाजा खोला तब दिखा कि दरोगा व सिपाही शराब के नशे में चूर थे । सबने विमला के पति महेंद्र को पकड लिया व लात घूंसों से मारपीट करने लगे। साथ ही पिस्टल भी तान दी।
इसके बाद विमला की बेटी की शादी के लिए अलमारी में रखे एक लाख रू लूट लिए।उक्त तीनों लोग विमला के पति महेंद्र को पकड कर ले गए। इसके बाद विमला रात में ही थाना इस्लामनगर पहुंची तब वहां बताया गया कि सुबह तुम्हारे पति को छोड दिया जाएगा। सुबह पता लगा कि पुलिस ने उसके पति को फर्जी जुए का मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। 24.04.2024 को विमला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के गुहार लगाई। कोई कारवाई नहीं हुई तब विमला ने स्पेशल जज डकैती के न्यायालय में धारा 156(3) सीआरपीसी के अंतर्गत प्रार्थना पत्र दिया। इस पर थाने से आख्या मंगाने के बाद दिनांक 08.05.2024 को थाना इस्लामनगर पुलिस को दरोगा राजदीप, सिपाही अंकित व अनुज चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है।