बैंडबाजे तथा दर्जन भर सुसज्जित झांकियो के साथ गली मुहल्लों से निकली शोभायात्रा।
उघैती(बदायूँ)। भगवान परशुराम की जन्म उत्सव के पावन पर्व पर खितौरा में भगवान परशुराम सेवा समिति ने भगवान परशुराम की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकली। बैंडबाजे तथा दर्जन भर झांकियो के साथ कस्बे के प्राचीन देवी मंदिर से शुरू होती हुई होली चौक, महलोली रोड,रियोनाई रोड,भारद्वाज मार्केट,प्राचीन देवी मंदिर,डाकखान रोड होती हुई वापस देवी मंदिर प्रंगण में विसर्जित हुई, ।शोभायात्रा का शुभारम्भ भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन कर के किया ।शोभायात्रा में देवी देवताओं के स्वरूप राधा कृष्ण , शिव पार्वती , नाग नगीन, काली आखाड़ा , लांगुर संग हनुमन्त ,गोपिकाओं संग बाल कृष्ण नृत्य आकर्षण के केन्द्र रहे।श्रद्धलुओं ने भगबान के प्रतीकात्मक रूप पर पुष्प वर्षा की। इस मौके पर भगवान परशुराम सेवा समिति के रवि भारद्वाज ,धर्मेंद्र भारद्वाज ,रिंकू भारद्वाज ,शिवम भारद्वाज, राजीव भारद्वाज, अरुण भारद्वाज ,विवेक भारद्वाज, दीपक भारद्वाज, हिमांशु भारद्वाज, सुमित भारद्वाज ,दिनेश भारद्वाज ,सुनील भारद्वाज, प्रिंस भारद्वाज, आकाश भारद्वाज, विकास भारद्वाज, प्रियांशु भारद्वाज,अनिल भारद्वाज सहित आदि लोग मौजूद रहे।