10:47 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी – हरविलास इंटरनेशनल स्कूल में मदर्स-डे पर लगा चिकित्सा शिविर

।***/// उझानी बदायूं 11 मई 2024। हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सकों ने मां व बच्चों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर का शुभारम्भ सभी सम्मानित चिकित्सकों एवं अभिभावकों का स्वागत करके किया गया। शिविर में उपस्थित हुए छात्र-छात्राओं एवं उनके साथ आयी उनकी माँ को अनुभवी चिकित्सक के द्वारा व्यापक स्वास्थ्य जाँच और मूल्यवान स्वास्थ्य सलाह दी गई। डॉ राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जिस तरह से स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है उसी तरह से एक शिशु तभी स्वस्थ हो सकता है जब उसकी माँ स्वस्थ हो। एक माँ का स्वस्थ होना घर एवं समाज के स्वस्थ होने के समान है। ज़रूरी चिकित्सकीय परीक्षणों के साथ साथ चिकित्सकों ने बच्चों को गर्मी से बचने के लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये। चिकित्सा शिविर में आये हुए सभी आगुंतकों को नारियल पानी एवं नींबू पानी का सेवन करने के लिए प्रेरित किया। चिकित्सा शिविर में डॉ राजेश कुमार वर्मा,डॉ कुमार वासु,डॉ रहवर इदरीस,डॉ आकांक्षा निधि,डॉ अनामिका वार्ष्णेय,डॉ अनिरुद्ध सिंह,डॉ श्योमेन्द्र राजपूत, को मनोज गोयल, नितीश गोयल,करन थरेजा,विक्रांत मेंहदीरत्ता, ने प्रतीक चिन्ह देकर उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य गौरव सिंह पुण्डीर एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके