4:17 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

परशुराम जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया

जिले में परशुराम जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी मंदिरों में भगवान परशुराम की प्रतिमा को फूल मालाओं के साथ सजाया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ने भगवान परशुराम की जयंती पर शास्त्री चौक पर शोभा यात्रा का स्वागत किया और श्रद्धालुओं के लिए जल एवं बूंदी की व्यवस्था की गई थी । विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज रस्तोगी व जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता ने भगवान परशुराम की जयंती पर सभी को समाज में सद्भावना व प्रेम से रहने का आवाहन किया । इस मौके पर महेंद्र पाल सिंह ,डिएन शर्मा, राजेश बाबू ,शुभम रस्तोगी ,नीरज शर्मा, अरविंद गुप्ता, अचल सक्सेना, आरके उपाध्याय, रचना शंखधार आदि लोग मौजूद रहे ।