वजीरगंज बदायूं
वजीरगंज कस्बे में बेखौफ चोरों ने हाईवे पर ही दुकानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है जिससे व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है
वार्ड नंबर 2 कस्बा निवासी योगेश वार्ष्णेय मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर साईं ट्रेडर्स के नाम से अपनी फॉर्म चलते हैं जिनके यहां घी तेल आटा बेसन साबुन सर्फ बिस्किट चोकर आदि थोक का व्यापार होता है और अपने इसी गोदाम के ऊपर बने मकान में रहते भी हैं कल शुक्रवार को योगेश वार्ष्णेय मंगला माता मेले में जाकर भंडारे का आयोजन कराया था इसके बाद शाम को उन्होंने अपनी दुकान खोली तथा रात्रि में गोदाम के ऊपर बने अपने घर में सोने चले गए सुबह उठकर जब देखा की सेटर के बराबर से चोरों ने उनकी दुकान में नकाब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है इसे देखते ही योगेश के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी सूचना अपने परिचितों सहित थाना पुलिस को दी सूचना मिलते ही परिचितों सहित पुलिस भी मौके पर पहुंच गई सबसे पहले चोरों ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की लाइन को काट दिया तथा बल्ले से सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन भी चेंज कर दी दुकान स्वामी योगेश वार्ष्णेय ने बताया की 85 पेटी पारले बिस्किट तथा 10000 रुपए की नगदी चोर ले जाने में कामयाब रहे वहीं चोरों ने उनके मेन गेट को रस्सी से बांध दिया जिससे वह आवाज सुनकर बाहर ना निकल पाए
इससे पहले भी चोरों ने हाईवे स्थित दो गला व्यापारियों की दुकानों को निशाना बनाकर हजारों रुपए का गला चोरी किया था जिसका खुलासा न होने की वजह से चोरों के हौसले बुलंद है दुकान स्वामी ने थाना पुलिस को तहरीर दी हैं वही प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कर जल्दी कुलसी का आश्वासन व्यापारियों को दिया है