4:16 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में हुआ ‘विश्व रेड क्रॉस दिवस’ का आयोजन


मदर एथीना स्कूल में आज दिनाँक 8 मई, 2024 को ‘विश्व रेड क्रॉस दिवस’ आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत शिक्षिका श्रीमती प्राची विशाल तथा श्रीमती नीति राठौर द्वारा ‘विश्व रेड क्रॉस दिवस’ के विषय में महŸवपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। विश्व रेड क्रॉस दिवस की शुरुआत प्रथम विश्व युद्ध के बाद की महŸवपूर्ण घटनाओं से हुई है। ‘रेड क्रॉस दिवस’ के अवसर पर कक्षा-6 के विद्यार्थियों द्वारा ‘रेड क्रॉस दिवस’ से संबंधित गायन प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों में उदारता, सहानुभूति और निस्वार्थ सेवा की भावना का विकास करने के लिए ‘रेड क्रॉस दिवस’ से संबंधित एक प्रेरणादायक वीडियो भी दिखाई गई।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि ‘रेड क्रॉस’ हमें उदारता, सहानुभूति और निस्वार्थ सेवा की भावना को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है। विद्यार्थियों में उदारता, सहानुभूति और निस्वार्थ सेवा की भावना का विकास करने के लिए हम इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं।