2:12 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

पूर्व राज्यसभा सदस्य अतुल अंजान के निधन पर शोक सभा

किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव किसान मजदूर मजलूम गरीबों के मसीहा पूर्व राज्यसभा सदस्य अतुल अंजान के निधन पर आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता के आवास चित्रांश नगर पर शोक सभा करके श्रृद्धाजंलियां अर्पित की गई इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा अतुल अंजान साहब के ही द्वारा किसान आयोग के सदस्य होने पर उनके द्वारसीटूफिपटी फॉर्मूला देकर किसानों के लिए एक बड़ी योजना तैयार करने में उनका बड़ा योगदान था स्वामीनाथन आयोग में वह सदस्य थे उन्होंने देश के किसानों के लिए जीवन भर लड़ाई लड़ी उनका योगदान किसान कभी भी भुला नहीं पाएंगे उनके साथ किसान यूनियन की दिल्ली माह पंचायत में सभा में उनके साथ रहने का अवसर मुझे मिला था उनकी विचारधारा उनके द्वारा सरकार की गलत नीतियों का विरोध का भी मुझे ज्ञान मिला था उनके द्वारा देश में गलत नीतियों का किसानों के खिलाफ गलत कानून का जो विरोध किया गया उससे किसान आंदोलन मजबूत दिशा प्रदान करता था उनके निधन से किसानों को बहुत बड़ी क्षिति हुई है उसको पूरा नहीं किया जा सकता मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने आज अपने आवास चित्रांश नगर में शोक सभा की 5 मिनट का मौन धारण करके भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई शोक सभा में जिला प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना पूर्व प्रधान सदर तहसील उपाध्यक्ष कैंसर अली ब्लॉक अध्यक्ष सलारपुर पप्पू सैफी समेत कई लोग मौजूद रहे