2:12 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

माजरा सुनाय में स्थित गौशाला में भूख प्यास से तड़प कर गायो की हो रही मृत्यु

सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
ब्लॉक सलारपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुरुपुरी विनायक का माजरा सुनाय में स्थित गौशाला में भूख प्यास से तड़प कर गायो की हो रही मृत्यु ग्रामीणों के मुताबिक लापरवाह सचिव गांव में कभी सचिव गौशाला पर जाता ही नहीं है ग्रामीण मृत्यु और जन्म प्रमाण पत्र अधिकारियों के लिए सचिन की लापरवाही के चलते प्रधान के घर चक्कर काटते रहते हैं ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला में कभी भी हरा चारा गायों को नहीं दिया जाता है भीषण गर्मी में पीने के पानी की व्यवस्था भी सुचारू नहीं है आज तक केयरटेकर की तैनाती नहीं की गई है केयरटेकर की जगह ग्राम प्रधान का पुत्र ही कार्य संभालता है
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद ने बताया डाक मवेशी डॉक्टर को भेज कर गायो की मृत्यु होने की जांच कराई जा रही है