उझानी बदायूं 3 मई 2024। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंडा नरसिंहपुर में खेत में मेड डालने को लेकर हुऐ विवाद में गांव के ही पांच लोगों ने एक किसान को लाठी-डंडों से मार-पीट कर घायल कर दिया। घायल किसान का बरेली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल किसान की पत्नी ने एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंडा नरसिंहपुर निवासी शशिप्रभा पत्नी नरेश ने गांव के ही तीरथ, अशोक,सीमा, राधेश्याम व नसीर उर्फ़ पहलवान निवासी मोहल्ला गंज शहीदा उझानी के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है कि 24 अप्रैल को खेत में मेड लगाते वक्त आरोपियों ने मेरे पति को लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया। वह तो खेतों में काम कर रहे अन्य लोगों के आने पर हमलावर भाग गये। शशिप्रभा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि 112 पर काल करने पर पुलिस ने घायल पति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करा दिया जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल। वहां भी गंभीर हालत देख चिकित्सक ने बरेली हायर सेन्टर रैफर कर दिया। रुहेलखंड मेडिकल कालेज के आईसीयू वार्ड में मेरे पति की हालत अब भी चिंता जनक बनी हुई है। शशिप्रभा ने पांचों आरोपियों के खिलाफ कल मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। राजेश वार्ष्णेय एमके