उझानी बदायूं 3 मई 2024। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंडा नरसिंह पुर में खेत पर भूसा इकट्ठा कर रही महिला ने गांव के ही नरेश पुत्र तीरथ पर बुरी नीयत से दबोचने व छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस में मुकदमा पंजीकृत कराया है। महिला ने दर्ज मुकदमे में लिखा है कि खेत पर भूसा इकट्ठा कर रही थी। आरोपी नरेश ने मेरे खेत को अपना बताया व मुझे कोरिया भरकर ज़मीन पर गिरा लिया व छेड़छाड़ करने लगा उसी वक्त मेरे पति आ गये। शिकायत करने पर नरेश ने हम पति-पत्नी को बुरी तरह मारा-पीटा। शोर शराबा सुनकर गांव के दो तीन लोगों ने हमें आरोपी से बचाया। नरेश जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने मामले की जांच उपनिरीक्षक अली अब्बास को सोप दी है। उपनिरीक्षक ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। राजेश वार्ष्णेय एमके