थाना उझानी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त दिनांक 02.05.2024 मानकपुर रोड पर पेट्रोल पम्प से आगे की ओऱ ट्युबैल के पास थाना उझानी जनपद बदायूँ से अन्तर्गत धारा 60 EX ACT मय 10 ली0 अवैध शराब के गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 214/2024 धारा- 60 Ex Act . पंजीकृत किया गया । चूंकि मुकदमा उपरोक्त एक जमानतीय अपराध है , अभियुक्त को जमानत मुचलके पर रिहा किया ।