11:18 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में ‘अंग्रेजी काव्य प्रतियोगिता’ का आयोजन

मदर एथीना स्कूल में आज कक्षा-प्लेगु्रप से कक्षा-6 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘मदर्स डे’ के संदर्भ में ‘अंग्रेजी काव्य प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय ‘माई मदर’ रखा गया था। जिसमें प्रतिभाग कर बच्चों ने अपनी काव्य प्रतिभा के साथ-साथ माँ के प्रति अपने प्रेम और संवेदनाओं को व्यक्त किया। जिसमें कक्षा-1 से स्तुति, कक्षा-2 से शौर्य पाल, कक्षा-3 से गीत तोमर, कक्षा-4 से अपूर्वा मिश्रा, कक्षा-5 से आरना एवं कक्षा-6 से कृषभ शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कक्षा-6 के कृषभ शर्मा ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त आज ‘अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस’ के अवसर पर शिक्षिका श्रीमती ज्योति द्वारा अभिभाषण प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास के साथ-साथ ज्ञान का चहुँमुखी विकास होता है। साहित्य और लेखन के प्रति अभिरूचि जाग्रत होती है। उन्होंने आज अंर्तराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर लोगों को अपने कर्म के प्रति निष्ठावान होने के साथ-साथ परिश्रम से जीवन में उन्नति के मार्ग प्रशस्त होने के बारे में अभिप्रेरित भी किया।