11:32 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

मतदाताओं की सुगमता हेतु बनाया गया बूथ बदायूँ’ एप

मतदाताओं की सुगमता हेतु बनाया गया बूथ बदायूँ’ एप
बदायूँ: 29 अप्रैल। अपर जिलाधिकारी (वि.ध्रा.)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बदायूँ डा० वैभव शर्मा ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिपेक्ष्य में जनसामान्य से अनुरोध करते हुए बताया कि मतदान दिवस (दिनांक-07 मई, 2024 प्रातः 07ः00 बजे से सांय 06ः00 बजे तक) पर अपने बूथ की लोकेशन, बूथ पर लगने वाली कतार आदि की स्थिति का आकलन करने हेतु ‘माय बूथ बदायूँ’ एप बनाया गया है, जिससे मतदान दिवस पर मतदाताओं को सुगमता होगी साथ ही जनपद के मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी भी होगी। जिसको मोबाइल पर लिंक https://www.mybooth.co.in/app-install/budaun से या क्यू आर कोड के माध्यम से डाउनलोड कर प्रयोग में ला सकते है। यह लिंक व क्यू आर कोड जनपद की वेवसाइट budaun.nic.in पर उपलब्ध है।