बदायूं ।।शॉट शर्किट से ड्राई फ्रूट की दुकान में लगी आग शहर के खैराती चौक स्थित दुकान के अंदर लगी आग शहर के रहने वाले जयकुमार गांधी की दुकान है ड्राई फ्रूट की मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू दुकान और पीछे बने गोदाम का सारा सामान जला लाखो का हुआ नुकसान । आग लगने के बाद बाजार मची अफरा तफरी।