11:32 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

जलजीवन मिशन के अंतर्गत गांव में डाली गई पाइपलाइन का कार्य ठेकेदार ने छोडा अधूरा

जलजीवन मिशन के अंतर्गत गांव में डाली गई पाइपलाइन का कार्य ठेकेदार ने छोडा अधूरा


सडक में हुये गड्ढे,अब ग्रामीण गिरकर हो रहे घायल ।

कुंवर गांव ।जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक गांव की गलियों में पाइपलाइन डालने का काम किया जा रहा है जहां अधिकांश गांवों में गलियों को खोदकर डाल दिया गया है उनकी मरम्मत तक नहीं की गई है । ग्रामीण को निकलने में परेशानी हो रही है ।
सालारपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत हुसैनपुर करौतिया में अब से लगभग तीन माह पहले। गलियों को खोदकर पाइपलाइन डालने का कार्य किया गया जो अधूरा पड़ा है आधे गांव में पाइपलाइन को डाल दिया गया । ठेकेदार ने गलियों में सीसी रोड को तोड़ कर पाइपलाइन को तो डाल दिया लेकिन उसको बंद नहीं किया मरम्मत नहीं कराई जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण ऊबड़-खाबड़ रास्तों से निकल कर चोटिल हो रहे हैं इस संबंध में ग्राम प्रधान शहंशाह आलम ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से जब जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कार्य से संबंधित ठेकेदार का पूरा भुगतान हो चुका है वह काम नहीं कर रहा वह फरार है जिसकी शिकायत अब ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की । सड़कों में गहरे गहरे गड्ढे होने के चलते उनमें पानी भरा हुआ है जिसमें मच्छर पनप रहे हैं जिससे संचारी रोग फैलने की आंशका बनी हुई है ।प्रधान ने जल जीवन मिशन के तहत टंकी का कार्य तत्काल पूर्ण कराने व ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण किए बिना भुगतान करा लेने के संबंध उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।।
इस मौके पर अरशद हुसैन ,जाहिद , लियाकत,भूरे ,रफीक , बादाम सिंह, दिनेश, रामकिशोर,राहगीर ,इकरार ,इसरार ,आदि मौजूद रहे ।।