12:47 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

महर्षि विद्या मंदिर सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदायूं में चित्रकारी तथा शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन

महर्षि विद्या मंदिर सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदायूं में कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक के छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकारी तथा शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन हुआ l कक्षा तीन से तथा कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के मध्य कैरम बोर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l
कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में कक्षा 10 पाराशरी सदन के छात्र सिद्धार्थ गौतम प्रथम रहे कक्षा 10 व्यास सदन के छात्र जतिन प्रताप सिंह द्वितीय स्थान पर रहे कक्षा 10 नारायण सदन के छात्र आर्यन शंखधर तृतीय स्थान पर रहे l कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार वर्मा जी ने सभी छात्र-छात्राओं को उत्साह वर्धन किया तथा कहा कि खेल छात्र छात्राओं के मानसिक , शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है तथा खेल प्रतियोगिताएं शारीरिक क्षमता को बेहतर बनाने के साथ-साथ मानसिक क्षमता का भी विकास करती हैं l अतः खेलों का मनुष्य के जीवन में बहुत महत्व है l