11:30 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बेहटा गुंसाई में श्याम बाबा के मंदिर पर हुआ संकीर्तन

बाबा के भजनों पर जमकर झूमे भक्त,प्रसाद का हुआ वितरण
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बेहटा गुंसाई में शुक्रवार को भिलौलिया-स्वरुपपुर मार्ग बने नए मंदिर में खाटू श्याम बाबा समेत कई देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा यहां धूमधाम से संपन्न हुई। रात को यहां बाबा के भक्तों द्वारा एक भव्य संकीर्तन आयोजित किया गया। इसमें भक्त बाबा की भजनों पर जमकर झूमे। संकीर्तन में सबसे पहले खाटू श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार सेवा बृजेश गुप्ता द्वारा की गई। उसके बाद बाबा के भव्य दरबार को सजाया गया और यहां अनमोल वार्ष्णेय ने 56 भोग लगाया। इसके बाद भक्तों ने यहां बाबा की अखंड ज्योति को प्रज्ज्वलित किया। साथ ही पूजा-अर्चना की। यहां गायक कलाकार तान्या शुक्ला और दीपांशु गुप्ता ने बाबा का गुणगान किया। बीच-बीच में यहां बाबा की भव्य झांकी भी पेश की गई। इसके बाद देर रात आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। यहां गद्दी सेवादार रामू शर्मा, कृष्ण गोपाल गुप्ता, नवीन गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, पुलकित कुमार, सुमित गुप्ता,विकास कुमार, योगेश बाबू, मुकेश गुप्ता, राजू, मनीष, तुलसीराम, नंदिनी वार्ष्णेय, राधा रानी, सोनम गुप्ता, मालती देवी, जयपाल, मोनिका, राजबाला, प्रेमवती, सुशीला देवी,रिमझिम, हर्षित, आदित्य, नरेश,आदि मौजूद रहे।