11:01 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

आर्य समाज नयागंज सहसवान वार्षिक कार्यकारिणी का चुनाव 28 अप्रैल को

चुनाव अधिकारी आचार्य दीपक शास्त्री एवं आचार्य संजीव रूप उपस्थित रहेंगे
सहसवान (बदायूं) : आर्य प्रतिनिधि सभा पांच मीराबाई मार्ग लखनऊ द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी की दो सदस्य टीम द्वारा आर्य समाज नयागंज सहसवान की वार्षिक कार्यकारिणी का चुनाव रविवार 28 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे संपन्न होगा l
चुनाव कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के वरिष्ठ उप प्रधान आचार्य अर्जुन देव की अध्यक्षता में आर्य समाज नयागंज सहसवान का वार्षिक कार्यक्रम चुनाव आर्य समाज प्रांगण में ही 28 अप्रैल दिन रविवार को प्रातः 9:00 बजे संपन्न कराया जाएगा चुनाव से पूर्व साप्ताहिक यज्ञ होगा तत्पश्चात सदस्यों की बकाया सदस्यता राशि जमा कराई जाएगी तथा नए सदस्य भी सदस्यता राशि जमा करके कार्यकारिणी में सदस्य बन सकते हैं तत्पश्चात आर्य प्रतिनिधि सभा पांच मीराबाई मार्ग लखनऊ द्वारा नियुक्त किए गए चुनाव अधिकारी आचार्य दीपक शास्त्री एवं आचार्य संजीव रूप के नेतृत्व में चुनाव संपन्न होगा चुनाव कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के वरिष्ठ उप प्रधान आचार्य अर्जुन देव करेंगे l
जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के वरिष्ठ उप प्रधानाचार्य अर्जुन देव ने कहा की आर्य समाज नयागंज सहसवान कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव संपन्न होने से पूर्व समिति के सदस्य अपनी बकाया सदस्यता राशि जमा कर दें श्री देव ने कहा की नए सदस्य भी सदस्यता राशि जमा करके कार्यकारिणी के सदस्य बनकर ही समिति के होने वाले चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं चुनाव प्रक्रिया के दौरान आर्य समाज के मंत्री उदय अर्जुन सनातनी अमूल अनुराग शिवचरण लाल योगेश आर्य हुकुम सिंह यादव एडवोकेट शांति प्रकाश अमन शर्मा यदुवंश कुमार यादव धर्मेंद्र आर्य सहित अनेक लोग उपस्थित रहेंगे l

/रविशंकर