11:38 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी एंड नर्सिंग में प्रतियोगिता 28.04.2024 रविवार को

राम नाथ राम नारायण मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शेखूपुर स्थित शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी एंड नर्सिंग में दिनांक 28.04.2024, दिन रविवार को f”k[kj विज़्डम DosLV – 2024 नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में अध्ययन, प्रतियोगिता- क्षमता तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता में बारहवीं पास तथा बारहवीं के छात्र-छात्राओं को फिजिक्स, कैमिस्टीª, मैथ्स, बायोलॉजी तथा सामान्य ज्ञान के विषयों से तैयार किया गया प्रश्न-पत्र 02 घण्टे के अन्दर हल करना होगा तथा 25 विजेताओं को लैपटॉप (प्रथम पाँच विजेताओं को), टैबलेट (छठवें स्थान से पन्द्रहवें स्थान के विजेताओं को) तथा स्मार्टफोन (सोलहवें स्थान से पच्चीसवें स्थान के विजेताओं) उपहार में दिये जायेंगे।

कार्यक्रम का विवरण –

प्रतियोगिता का समय – प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक

सांस्कृतिक कार्यक्रम – दोपहर 01:00 बजे

पुरूस्कार वितरण – सायं 03:00 बजे

मुख्य अतिथि

डॉ० एन० सी० प्रजापति

प्रधानाचार्य (राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, बदायूँ)

डॉ० अब्दुल सलाम

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बदायूँ)

डॉ० श्रद्धा गुप्ता

प्रधानाचार्या (राजकीय डिग्री महाविद्यालय, बदायूँ)