27 अप्रैल को शोभायात्रा एवं साँई बाबा पालकी का आयोजन मोहल्ला चौबे से किया जाएगा- पं अमन मयंक शर्मा।
शिव शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट की एक बैठक मोहल्ला चौबे स्थित देवी मठिया पर की गयी।बैठक में शिव शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट के संरक्षक अजीत शंखधार एवं अध्यक्ष पं अमन मयंक शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवलिंग,माँ दुर्गे,शनिदेव महाराज,काली माता,हनुमान जी एवं साँई बाबा की मूर्ति स्थापना की अष्ठम वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 27 अप्रैल शनिवार को शाम 4 बजे से देवी मठिया मोहल्ला चौबे से साँई बाबा पालकी एवं शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।साँई बाबा पालकी एवं शोभायात्रा मोहल्ला चौबे देवी मठिया से शुरु होकर नगर बदायूं के विभिन्न इलाकों से निकल कर देवी मठिया मोहल्ला चौबे पर आकर विश्राम लेगी। शिव शक्ति आध्यात्मिक ट्रस्ट के संरक्षक अजीत शंखधार एवं अध्यक्ष पं अमन मयंक शर्मा ने बताया कि 28 अप्रैल रविवार को दोपहर 1 बजे से प्रभु इच्छा तक अटूट भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा।बैठक में मयंक शंखधार,गौरव पाठक,सुमित शंखधार,राजू शर्मा,अशोक गुप्ता,संतोष शर्मा,रितेश उपाध्याय,रमेश गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।