*थाना इस्लामनगर – 10 ली0*
थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जफर पुत्र सुल्तान अली निवासी मोहल्ला हटा हटा कस्बा ब थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ को 10 लीं0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 181/2024 धारा 60 (1) EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
*