।******///*/ केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने यज्ञ देवता को अर्पित की पूर्णाहुति*******//////// उझानी बदायूं 23 अप्रैल 2024 । नगर के मुख्य चोराहे सिथ्ति श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं ब्रह्मदेव धाम पर आज हनुमान जयंती समारोह का आगाज हो गया। केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने हवन-पूजन कर इसका विधिवत शुभारंभ किया। आज पहले दिन पं प्रवीण शर्मा, दिनेश शर्मा, मुन्ना लाल शर्मा सहित पांच विद्वान पुरोहितों ने बजरंगबली को यज्ञ के माध्यम से पूर्णाहुति अर्पित की। पंचमुखी हनुमान जी की फूलों से सजी प्रतिमा का श्री वर्मा ने पूजन किया महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष निखिल अग्रवाल,पं किशनचंद्र शर्मा, विट्टू सचदेवा,जीतू मेंदीरत्ता, राजेन्द्र प्रसाद बाबा, शंकर गुप्ता,अभदेश वर्मा, आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके