बदायूं 23 अप्रैल भारतीय किसान यूनियन के सदर तहसील उपाध्यक्ष कैंसर अली सलारपुर विकासखंड ओझा थाना बिना वर मैं पार्टी बंद में गांव के पूर्व प्रधान भारतीय किसान यूनियन के सदर तहसील उपाध्यक्ष कैंसर अली पर झूठा मुकदमा एससी-एसटी एक्ट मैं झूठा मुकदमा लिखवा दिया आज सीओ सिटी आलोक कुमार मिश्रा से भारतीय किसान यूनियन मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार ने मुलाकात कर सीओ सिटी से कहा झूठा मुकदमा कुछ लोग गांव के पार्टी बंदी से लिखवा गए हैं इसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए झूठा मुकदमा में हमारा पदाधिकारी पर कोई कार्रवाई होगी तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा 2 फरवरी कैसर अली प्रधान की कॉल डिटेल निकलवा कर देख ली जाए गांव में जांच कर ली जाए जिस व्यक्ति से मुकदमा लिखवाया गया है उसको आमने-सामने बैठ कर बात की जाए सच्चाई सामने आ जाएगी परंतु सीओ सिटी साहब ने फरवरी माह में कई बार मुक़दमा लिखा ने वाले के लिए बुलवाया परंतु वह नहीं आया मुलजिम हर समय तैयार है अगर मुकदमा में कोई सच्चाई है मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा मैं अपने पदाधिकारी को जेल भिजवाने के लिए तैयार हूं परंतु उसमें सच्चाई होनी चाहिए झूठे मुकदमे में मेरा कोई कार्य करता जेल नहीं जाएगा सच्चाई के लिए हम आंदोलन करेंगे ताकि सच्चाई की जीत हो और न्याय मिल सके इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंकधार ने कहा हम झूठ के साथ कभी खड़े नहीं होते विश्वास सूत्रों से पता चला हमारे कार्यकर्ता के लिए गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई की गई है इस तरह भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा गुंडा है एक्ट के तहत फसाया जा रहा है आखिर किसान यूनियन चुप होकर नहीं बैठेगी अब हम यह पूरा प्रकरण राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के संज्ञान में देंगे हमारा पूरा प्रकरण आईने के तरह साफ है हमारे तहसील उपाध्यक्ष के लिए झूठ फसाया जा रहा है क्योंकि 25 वर्ष से भी पुराना कार्य करता है केसर अलीहै झूठे मुकदमे की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए