कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे के आगमन के बाद बदायूँ की दोनो लोकसभा में इंडिया गठबन्धन बहुमत से जीतेगा: ओमकार सिंह
बदायूँ: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी यूपी कांग्रेस, पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश पांडे के बदायूँ आगमन हेतु जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह व शिवपाल सिंह यादव के विधायक प्रतिनिधि आजेंद्र गौड़ ने ग्राम टिटौली, उझानी, सबदलपुर में जनसम्पर्क कर कार्यक्रम सफल बनाने का आव्हान किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे का आगमन जिले का रुख बदल देगा लोकसभा की लगने वाली दोनो सीटों में इंडिया गठबन्धन को मजबूती मिलेगी उन्होंने कहा तानाशाह की असली ‘सूरत’ एक बार फिर देश के सामने है जनता से अपना नेता चुनने का अधिकार छीन लेना बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की तरफ बढ़ाया एक और कदम है उन्होंने कहा यह सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है हमे इस बार मिलकर देश के संविधान को बचाएंगे इंडिया गठबन्धन को बहुमत से जिताएंगे इस अवसर पर छापेमारी कराकर दान कैसे लिया जाए? दान लेकर ठेके कैसे बांटे जाएं? भ्रष्ट लोगों को धुलने वाली वॉशिंग मशीन कैसे काम करती है? किस तरह से जांच एजेंसियों को रिकवरी एजेंट बनाकर जमानत और जेल का खेल खेला जाता है?’ उन्होंने कहा कि ‘भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी भाजपा ने अपने नेताओं को इस ‘क्रैश कोर्स’ को जरूरी कर दिया है, जिसकी कीमत देश चुका रहा है। इस अवसर पर गौरव राठौर, विरेश तोमर, बाबू चौधरी, फरहान हुसेन, राहुल पंडित, राजेन्द्र, उपेंद्र, दिनेश गोड़, आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे