ओम नमःशिवाय डॉ वीपी सिंह सोलंकी इंटर कॉलेज रोहान बदायूं में,
” पृथ्वी दिवस ” मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह सोलंकी ने छात्रों को बताया कि इस दिन को मनाने का मकसद पर्यावरण को होने वाले खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना है और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है। हमें अपने आसपास अपने पर्यावरण को साफ स्वच्छ रखते हुए इसका संरक्षण करना चाहिए और अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सुंदर रंगोली बनाकर “पृथ्वी दिवस” का संदेश दिया।
इस अवसर पर श्रीमती राधा कश्यप , सुनील कुमार सिंह, वीर बहादुर, राजेश कुमार सिंह, अजय शाक्य,
पूनम पटेल, गीता पाल, रितु शर्मा, नाजिम, रूपम आदि उपस्थित रहे