8:48 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

कछला में गंगा स्नान को आऐ कासगंज पालिटेक्निक के दो छात्र डूबे एक लापता

कछला में गंगा स्नान को आऐ कासगंज पालिटेक्निक के दो छात्र डूबे एक लापता।


बिहार के लापता छात्र को ढूंढने को पुलिस ने लगाऐ गोताखोर।

उझानी बदायूं 21 अप्रैल 2024‌। कासगंज के राजकीय पालीटेक्निक के आठ छात्र गंगा स्नान को कल भागीरथी घाट कछला आऐ। जिसमें दो डूबने लगे एक को बचा लिया गया। वही बिहार के एक छात्र की डूबने से लापता है । देर शाम तक मुनीश को तलाश करने को गोताखोर लगे रहे। मगर कामयाबी नहीं मिल सकी। गंगा में डूबा छात्र मुनीश पुत्र अनिल कुमार 22 बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है। कासगंज के याकूतगंज के पालिटेक्निक के आठ छात्र मुनीश,सतीश, इंद्रजीत,रामसरन,नागेश,सागर, प्रियांशु आदि छुट्टी के चलते गंगा स्नान करने कछला आऐ। पुल के नीचे गहराई अधिक होने से इंद्रजीत ओर मुनीश डूबने लगे। शोर शराबा करने पर एक नाविक ने इंद्रजीत को बचा लिया वही मुनीश गहरे पानी के बहाव में वह गया। सूचना मिलने पर कछला चौकी इंचार्ज हरवीर सिंह इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह दलवल के साथ घाट पर पहुंच गए। गोताखोर के जरिए डूबे छात्र को तलाश कराया जा रहा है देर शाम तक कामयाबी ना मिली। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कल सुबह डूबे छात्र को फिर तलाश कराया जाऐगा। बिहार में मुनीश के परिजनों को सूचना दे दी गई है। राजेश वार्ष्णेय एमके