8:20 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

हजरतगंज में साढ़े तीन बीघा गेहूं के लांक में अचानक लगी आग

हजरतगंज में साढ़े तीन बीघा गेहूं के लांक में अचानक लगी आग।

उझानी बदायूं 21 अप्रैल 2024। कोतवाली क्षेत्र के गांव हजरतगंज में अशोक कुमार शर्मा के साढ़े तीन बीघा ‌गेंहूं के लांक में दोपहर बारह बजे के करीब अचानक आग लग गई। जब तक बुझाने का प्रयास किया गया तव तक हवाऐ तेज चलने के चलते सब स्वाहा हो गया । राजेश वार्ष्णेय एमके