11:34 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बदायूं एक्सप्रेस करेगा मेधावियों का उत्साह वर्धन

*******हाईस्कूल इंटरमीडिएट का आज परीक्षाफल घोषित हो रहा है। अपनी क्लास में प्रथम व कालेज या जिले में टापटेन आने वाले छात्र छात्राओं के उत्साह बर्धन को बदायूं एक्सप्रेस ने मेधावियों के सम्मान को श्रृंखला शुरू की है। आप मार्कशीट की फोटो कांपी फोटो व स्कूल व मां पिता के नाम सहित वाट्सएप नंबर ,,9084001002 या 9997475700 पर अपना डाटा सेंड कर सकते हैं। संपादक सुशील धींगडा बदायूं एक्सप्रेस।