11:27 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए सामान्य प्रेक्षक का जनपद में हुआ आगमन

बदायूँ: 19 अप्रैल। अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व व उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव शर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को अपने पर्यवेक्षण में सकुशल संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए माननीय सामान्य प्रेक्षक श्री के0के0 सुदामा राव का जनपद बदायूं में दिनांक 18 अप्रैल 2024 को आगमन हो चुका है। उनका मोबाइल नंबर 7453069090 है।
उन्होंने बताया कि माननीय सामान्य प्रेक्षक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, डीएम चैराहा बदायूं में निवासित है। माननीय प्रेक्षक से आम नागरिक अपराह्न 4:00 बजे से 5:00 बजे तक, दिन सोमवार से शुक्रवार तक मिलकर अपनी शिकायत व समस्या दर्ज करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि माननीय प्रेक्षक के लाइजनिंग ऑफिसर शशीकांत यादव सहायक अभियंता, निर्माण खंड 2, लोक निर्माण विभाग, बदायूं को बनाया गया है। जिनका मोबाइल नंबर 9411020054 है।