चुनाव आयोग (भारत सरकार) द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के तृतीय चरण दिनांक 07.05.2024 को जनपद बदायूं में पर्यवेक्षण कार्य हेतु मा0पुलिस प्रेक्षक महोदया प्रियंका नामवारे (आई0पी0एस0) को नियुक्त किया गया है। अतः सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि जनपद बदायूँ में निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी प्रकार की पुलिस सूचना / शिकायत माननीय प्रेक्षक पुलिस को करने हेतु मो0न0 +919068237100 पर कर सकते हैं ।तथा मा0 प्रेक्षक पुलिस महोदया से सूचना / शिकायत को लेकर मिलने का समय 12.00 से 14.00 तक रहेगा ।