11:15 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

श्री राम कथा के अंतिम दिन लक्ष्मण के मूर्छित होने की कथा सुनाइ

सरला ट्रस्ट आश्रम रेलवे क्रॉसिंग गली नंबर 2 में आज परमपूज संत माधुर जी महाराज द्वारा साप्ताहिक श्री राम कथा के अंतिम दिन प्रभु श्री राम द्वारा समुद्र पार करके वानर सेना के साथ लंका पहुंचकर युद्ध की दुंधभी बजाकर युद्ध प्रारंभ होने का वरदान सुनते हुए लक्ष्मण के मूर्छित होने की कथा सुनाइ , लक्ष्मण के मूर्छित होने पर राम का अपने भाई के लिए विलाप करने का वृतांत सुनकर सभी श्रोता गण, अति भाव विभोर हो गए, हनुमान जी द्वारा जड़ी बूटी का वृक्ष सहित पूरा पहाड़ उठाकर लाने पश्चात सुषेण वैध द्वारा उपचार देकर लक्ष्मण जी को मूर्छित अवस्था से स्वस्थ किया अंत में भगवान श्री राम द्वारा विभीषण के द्वारा बताए गए उपाय से रावण वध होना बताया रावण ने अपने प्राण त्यागने से पूर्व लक्ष्मण जी को उपदेश दिया कि शुभ काम देरी ने नहीं करनी चाहिए तथा अशुभ अनर्थ काम में जल्दबाजी नहीं करना चाहिए, लोभ, काम, अहंकार, का त्याग करना चाहिए आज राम कथा का आरती के साथ समापन हुआ
कल प्रातः 9:00 बजे पूर्ण आहुति हवन, होगा जिसके मुख्य यजमान अरुण कुमार सक्सेना एडवोकेट ब उनकी पत्नी ज्योति सक्सेना होगे तत्पश्चाप उनके द्वारा कन्या भोज का आयोजन होगा राम कथा में आज प्रमुख रूप से ट्रस्ट के महंत केवलानंद जी, वरिष्ठ सदस्य रोहिताश कुमार सक्सेना एडवोकेट, के अलावा ललित कुमार, राम विशाल दुबे, कैलाश शर्मा सुरेश उपाध्या मास्टर आदित्य सक्सेना, श्रीमती सुशीला देवी गायत्री देवी सुमन सक्सेना मीरा शर्मा कमलेश शर्मा विजय सक्सेना बहुत से लोग मौजूद रहे
राम कथा वाचक पूज्य संत मधुर जी महाराज ने न्यूज़ 24 चैनल बदायूं प्रसारण के लिए आभार सहित धन्यवाद किया