बदायूं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पत्रांक: समग्र शिक्षा/संकुल बैठक/108-17/ 2024 दिनांक- 12 अप्रैल, 2024 के आदेशानुसार महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जनपद के परिषदीय विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके लिए शिक्षक संकुल बैठकों के प्रभावी संचालन के लिए मासिक संकुल बैठक माह- अप्रैल, 2024 के तृतीय मंगलवार को अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक निर्धारित एजेंडा बिंदुओं के अनुसार प्राथमिक विद्यालय इस्माईलपुर (इंग्लिश मीडियम) में मोरध्वज, एआरपी (हिन्दी) की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मोरध्वज ने कहा कि समस्त शिक्षक निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से प्रत्येक माह छात्र-छात्राओं का आकलन शत प्रतिशत करते रहें, निपुण लक्ष्य ऐप पर प्रदर्शित नए फीचर निपुण संवाद का प्रयोग कराकर सभी शिक्षकों से सर्वे फॉर्म भी भरवाया एवं समस्त शिक्षक से कहा कि शिक्षक संदर्शिका, भाषा और गणित की निर्देशिका के माध्यम से नियमित शिक्षण कार्य करते रहें। शिक्षक संकुल राजीव कुमार जौहरी (शिक्षक संकुल) ने भाषा व गणित शिक्षण योजना, निपुण लक्ष्य एप व निपुण संवाद, क्यूआर स्कैनर के एक क्रियान्वयन, अधिगम शिक्षण तकनीक, जिज्ञासा व नई सीख, टीम बिल्डिंग पर गतिविधि, उत्साहवर्धन गतिविधि पर विस्तार से बताया और छात्र उपस्थिति बढ़ाने हेतु डोर -टू-डोर अभियान चलाकर अभिभावकों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने पर से चर्चा हुई। जमीर अहमद (नोडल शिक्षक संकुल) ने टीएलएम के जरिए बच्चों को गिनती से पहाड़े बनाने की ट्रिक द्वारा लिखना समझाया। परमानंद (शिक्षक संकुल) ने 5 पॉइंट टूल किट जैसे- प्रधानाध्यापक शिक्षकों के बीच कक्षा वितरण एवं कार्य विभाजन, संदर्शिका आधारित शिक्षण योजना का प्रयोग, छात्रों का आकलन एवं उपचारात्मक प्रशिक्षण, समुदाय सहभागिता एवं अभिभावकों के साथ संपर्क, शिक्षक विद्यार्थी के बीच आत्मीय संबंध के बारे में विस्तार समझाया। कामिनी रानी (शिक्षक संकुल) ने बैठक के पांच बिंदु जैसे- संकुल के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करना, सभी विद्यालयों की चर्चा एवं टीएलएम प्रस्तुतीकरण, शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण, निपुण विद्यालय की ओर, टीम बिल्डिंग पर विस्तार से चर्चा की। सभी शिक्षक संकुलों ने अपना डीसीएफ भरा। बैठक के उपरांत सभी प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक ने गूगल फॉर्म भर कर अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस बैठक में लुबना ज़बीं, शैला मंजूर, रूमाना बेगम, तलत खान, शमा फसीह, राधिका माहेश्वरी, प्रीति, मोहिनी गुप्ता, अंजना सक्सेना, रिचा वर्मा, ज्योति, आशीष, काजिम अली, विपिन कुमार, अशोक कुमार, हरेंद्र, धनवती, नवनीत कुमार आदि ने प्रतिभाग किया। अंत में स्कूल की प्रधानाध्यापक कामिनी रानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।