11:36 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

डॉ अम्बेडकर जी देश के अनमोल रत्न थे : आचार्य संजीव रूप

बिल्सी,तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित आर्य समाज मंदिर में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । इस अवसर पर वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा *बाबा भीमराव अंबेडकर समाज और राष्ट्र को समृद्धि की ओर ले जाना चाहते थे । बाबा भीमराव अंबेडकर जानते थे कि जब तक समाज में अगड़ा पिछड़ा और जातिवाद छुआछूत रहेगा तब तक देश तरक्की नहीं कर सकता और ना ही देशविश्व गुरु बन सकता है । इसके लिए दो काम जरूरी होंगे पहला अधिक से अधिक लोगों को शिक्षित करना दूसरा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना । बाबा भीमराव अंबेडकर जन्मना वर्णवाद के विरोधी थे किंतु योग्यता के समर्थक थे । आर्य समाज के मंत्री मास्टर अगर पाल सिंह ने कहा *बाबा भीमराव अंबेडकर किसी जाति विशेष के नहीं किंतु संपूर्ण भारत के नायक थे । इस अवसर पर विश्वजीतपाल कृष्ण पाल , पन्नालाल कश्यप,राकेश आर्य,संतोष कुमारीमोना रानी,भावना रानी,कुमारी तृप्ति शास्त्री आदि मौजूद रहे