नामांकन से पहले आदित्य यादव ने की पूजा-अर्चना व चादरपोशी।
बदायूं 15 अप्रैल। बदायूं लोकसभा से सपा उम्मीदवार आदित्य यादव ने आज नामांकन से पहले पूजा अर्चना की वही चादरपोशी कर ईश्वर व अल्लाह से अपनी जीत की प्रार्थना की। आज दोपहर बाद उनके नामांकन में कई जाने माने चेहरों के सम्मिलित होने की भी संभावना है। आज सुबह आदित्य यादव ने नगला शक्ति पीठ पहुंच कर मां जगदम्बा की पूजा अर्चना की । वही बिरूआवाडी मंदिर में भोलेनाथ का अभिषेक किया। छोटे सरकार की दरगाह पर चादरपोशी कर उन्होंने अल्लाह व ईश्वर से अपनी जीत की कामना की व सभी का आशीर्वाद लिया।