थाना उझानी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त सुखपाल पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम अमीरगंज थाना उझानी जनपद बदायूँ को ग्राम अमीरगंज से भेंसोरा वाले रास्ते पर बनी पुलिया के पास थाना उझानी जनपद बदायूँ से अन्तर्गत धारा 60 EX ACT मय 40 ली0 अवैध शराब के गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 192/2024 धारा- 60 Ex Act . पंजीकृत किया गया ।
थाना अलापुर पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1- कादिर पुत्र हुस्नदार नि0 वार्ड नं0 14 कस्बा ककराला थाना अलापुर बदायूँ को मोहम्मदगंज रोड पर बने कब्रिस्तान के पास कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूँ से अन्तर्गत धारा 60(1) EX ACT मय 20 ली0 अवैध शराब के गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 199/2024 धारा 60(1) EX ACT पंजीकृत किया गया ।
2- रामजीत पुत्र स्व0 वेदराम नि0 ग्राम सिसोरा थाना उसावा जनपद बदायूँ को उसहैत तिराहे से उसावा रोड पर भट्टे की तरफ ग्राम म्याऊँ थाना अलापुर जनपद बदायूँ से अन्तर्गत धारा 60 EX ACT मय 50 ली0 अवैध शराब के गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 197/2024 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया ।