।******* उझानी बदायूं 12 अप्रैल 2024। नगर के मुहल्ला बहादुर गंज निवासी गोरी चौहान पुत्री संतोष सिंह चौहान ने दहेज में दस लाख रुपए की मांग करने व मायके में आकर मार-पीट करने व जान से मार देने की घमकी देने में मुरादाबाद निवासी पति सास ससुर ननद सहित 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में गोरी सिंह चौहान ने लिखा है कि उसकी शादी 13-9-2023 को मुरादाबाद के कटघर मुहल्ले के नितिन चौहान से हुई थी पिता ने हैसियत अनुसार दान दहेज दिया। शादी के बाद से ही ससुर नरेश चौहान,सास मंजू, ननद रूबी ओर पूजा, फुफेरी सास बविता चचिया ससुर बाबू दहेज में दस लाख की मांग करते हुए मारपीट करने लगे। ओर एक माह पहले मारपीट कर घर से निकाल दिया। गोरी का आरोप है कि तभी से वह अपने मायके में रह रही है चार दिन पहले आरोपी कार से आऐ व मेरे साथ मार-पीट करने लगे। मुहल्ला वासियों ने मुझे बचाया तभी जान से मारने की घमकी देकर चले गए। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराके कार्रवाई की मांग की है। राजेश वार्ष्णेय एमके