1:32 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

*उझानी के मुहल्ला सरोरा के बाशिंदे गंदे पानी से निकलने को मजबूर, प्रदर्शन।


सडक नीची होने से नालियों का गंदा पानी आने से दुखी ,नहीं आते नपा के सफाई कर्मचारी।***********************—- उझानी बदायूं 12 अप्रैल 2024 । नगर के मोहल्ला नारायणगंज के सरोरा इलाके के लोग सडक पर आऐ नाली के गंदे पानी से निकलने को मजबूर हे। आज दोपहर नागरिकों का ग़ुस्सा फूट पडा। उन्होंने नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया। सरोरा के निवासी हरीश कुमार,भवेश,ललित कुमार, प्रशांत, राजेन्द्र कुमार,ने बताया कि गर्मियों का मौसम है।सडक पर नाली का गंदा ओर बदबूदार पानी सडक पर आने से मोहल्ले वालों को आने जाने में दिक्कत होती है। सभी को इसी गंदगी भरे पानी से गुजरना पडता है। कई बार नगर पालिका परिषद में शिकायत की मगर कोई फायदा ना हुआ। सफाईकर्मी नियमित नालियों की सफाई कर दें तो पानी सडक पर नही आऐ। आज दोपहर मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया इस मौके पर राजीव कुमार,रजनी शर्मा, रामबती देवी,सर्वेश मोर्य,विमला रानी, पिंकी साहू,आदेश आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके