बाइक से टकराया आवारा कुत्ता,युवक हुआ घायल
बिल्सी। सड़क पर अचानक से आया एक आवारा कुत्ता से बाइक टकरा गया। जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिसका इलाज नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव अगोल निवासी राजेंद्र शाक्य पुत्र राजपाल बुधवार की शाम कुछ सामान खरीदने के लिए अपनी बाइक बिल्सी को आया। वापस जाने पर जैसे ही उसकी बाइक खैरी बस स्टैंड से गांव के संपर्क मार्ग पर पंहुची। तभी अचानक से उनकी बाइक से सामने से एक आवारा कुत्ता आकर टकरा गया। जिससे उसकी बाइक फिसल गई और वह घायल हो गया।