1:31 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी बिल्सी मार्ग पर बाईकों की टक्कर में एक घायल।

उझानी बिल्सी मार्ग पर बाईकों की टक्कर में एक घायल।

उझानी बदायूं 11 अप्रैल 2024। उझानी बिल्सी मार्ग पर बाईकों की टक्कर में एक युवक घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करा दिया है। प्रशान्त भारती 25 पुत्र बदन सिंह (सेवानिवृत्त कर्मचारी टेलीफोन एक्सचेंज)निवासी कृष्णा कॉलोनी बाइक द्वारा बिल्सी से उझानी आ रहा था । कोतवाली क्षेत्र के गांव पालका नगला में विपरीत दिशा से आ रहे बाईक सवार ने टक्कर मार दी जिससे प्रशांत की बाइक गिर गई और इसके पैर में चोट आ गयी। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करा दिया है।

राजेश वार्ष्णेय एमके